॥श्री हनुमान वंदना ॥
॥श्री हनुमान वंदना ॥ चरण शरण में आय के, धरूं तिहारा ध्यान । संकट से रक्षा करो, पवनपुत्र हनुमान || .. दुर्गम काज बनाय के, कीन्हें भक्त निहाल । अब मोरी विनती सुनो, हे अंजनि के लाल ||.. हाथ जोड़ विनती करूं, सुनो वीर हनुमान । कष्टों से रक्षा करो, राम भक्ति देहुँ दान । पवनपुत्र हनुमान || मारुति नंदन नमो नमः कष्ट भंजन नमो नमः श्रीरामदूतम नमो नमः श्री संकट मोचन नमो नमः श्री केसरीनंदन नमो नमः श्री असुर निकंदन नमो नमः....